1 साल के बेटे को लगी चोट, दीपिका का रो-रोकर बुरा हाल, पति शोएब ने यूं संभाला

10 July 2024

Credit: Social Media

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का बेटा रुहान पिछले महीने जून में 1 साल का हो गया है. रुहान अब धीरे-धीरे चलना सीख रहे हैं.

क्यों रोईं दीपिका

बीते दिनों नन्हे रुहान खड़े होने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उनका हाथ स्लिप हो गया और वो गिर गए. 

गिरने से रुहान के होंठ पर चोट लग गई. मगर बेटे को दर्द में देखकर दीपिका खुद को संभाल नहीं पाईं. वो खूब रोईं. 

शोएब ने अपने व्लॉग में बताया कि चोट लगने पर इतना रुहान नहीं रोया, जितना दीपिका ने रो-रोकर अपना बुरा हाल कर लिया. 

शोएब ने फिर दीपिका को संभाला उन्हें प्यार से चुप कराया. शोएब ने ये भी बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है उनका बेटा अब ठीक है. 

इसके बाद शोएब और दीपिका परिवार संग शॉपिंग पर भी गए. कपल ने बेटे और परिवार संग खूब एन्जॉय किया.

व्लॉग में दीपिका को रोता देखकर फैंस भी उन्हें ऐसी सिचुएशन में हिम्मत रखने की सलाह दे रहे हैं. 

दीपिका की बात करें तो बेटे के जन्म के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया है. दीपिका का कहना है कि जब उनका बेटा 2-3 साल का होगा तब वो कमबैक का सोचेंगी. वहीं, शोएब को आखिरी बार 'झलक दिखला जा' में देखा गया था.