23 June 2024
Credit: Social Media
टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का बेटा रुहान 1 साल का हो गया है. कपल ने बेटे के पहले जन्मदिन को काफी सादगी से सेलिब्रेट किया.
दीपिका-शोएब ने बेटे के बर्थडे पर घरवालों के लिए एक छोटी सी पार्टी होस्ट की. पार्टी के बाद दीपिका मुश्किल दिनों को याद कर इमोशनल होती नजर आईं.
रुहान के बर्थडे सेलिब्रेशन में दीपिका को उनकी सास और शोएब की अम्मी ने खूब दुआएं दीं. उन्होंने दीपिका को गले लगाकर कहा-मुझे अपनी बहू पर नाज है.
शोएब भी अपनी पत्नी की तारीफ करते दिखे. उन्होंने कहा दीपिका ने बेटे की खातिर जिस तरह अपने करियर के पीक पर एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया वो काबिल-ए-तारीफ है.
शोएब ने कहा कि दीपिका ने फैसला किया है कि जब तक रुहान 2-3 साल का नहीं हो जाता तब तक वो काम पर नहीं लौटेंगी.
शोएब ने बताया कि दीपिका को भी पोस्टपार्टम डिप्रेशन हुआ है. डिलीवरी के शुरुआती 3 महीनों में दीपिका लेटती तक नहीं थीं.
वो बस रुहान को दिन रात संभालती थी. अपनी चीजों को नजरअंदाज करके दीपिका ने सबकुछ मैनेज किया. शोएब ने कहा कि उन्हें दीपिका पर गर्व है.
पति और सास से तारीफ सुनकर दीपिका इमोशनल हो गईं. उन्होंने कहा कि वो आज के जनरेशन की मां हैं उन्होंने अपने तरीके से बेटे को संभाला है.
दीपिका ने कहा कि उनकी सास ने कभी भी उनकी चीजों में दखलअंदाजी नहीं की. इस वजह से उन्हें रुहान को पालने में बहुत आसानी हुई.
वहीं, दीपिका की मां ने कहा कि शोएब ने दामाद होकर हमेशा उनका एक बेटे की तरह ख्याल रखा है.
दीपिका की मां ने कहा कि उन्हें दामाद शोएब की पूरी फैमिली से बेशुमार प्यार मिला है. ये सब बताते हुए वो फूट-फूटकर रोने लगीं.