हारने के डर से छोड़ा मास्टर शेफ? दीपिका घर पर भूलीं हाथ का दर्द, रमजान में पका रहीं डिशेज

6 MAR 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टर शेफ शो में नजर आई थीं, लेकिन उन्होंने हाथ का दर्द बताते हुए इसे बीच में ही छोड़ दिया था. 

सवालों में घिरीं दीपिका

हालांकि अब दीपिका अपने व्लॉग्स में अच्छी तरह से घर का काम करतीं और खाना पकाती दिख रही हैं. वो एक बार भी बेल्ट पहने तक नहीं दिखती हैं. ये देख यूजर्स उनसे खूब सवाल-जवाब कर रहे हैं. 

दरअसल, दीपिका ने रमजान के दूसरे दिन पिज्जा हार्ट्स और चॉको हार्ट्स बनाए और उन्हें मास्टर शेफ स्टाइल में ही सजाकर फैंस को दिखाया भी. 

लेकिन इसके लिए वो लगातार किचन में खड़ीं रहकर खुद से सारा काम करती दिखीं. साथ ही, पति शोएब बीच-बीच में डिशेज फ्राई करते दिखे. 

ये देख ट्रोल्स फिर से अलर्ट मोड में आ गए और कमेंट कर उनसे पूछ रहे हैं कि अब हाथ के दर्द का क्या हुआ? अब आप खाना कैसे पका पा रही हो, वो भी बिना बेल्ट पहने. 

कई यूजर्स ने उनपर कॉम्पिटीशन में हार के डर से भाग जाने का भी आरोप लगाया और लिखा- सब ठीक लग रहा है, कोई दर्द नहीं, सब काम कर रहे हो, आपको बस हार जाने का डर लग रहा था. 

वहीं कई और ने लिखा- दीपिका हमेशा ही कुछ न करने का बहाना ढूंढती हैं. घर पर खाना बनाने से हाथ दर्द नहीं करता लेकिन कॉम्पिटीशन में करता है? 

एक यूजर ने दीपिका के निकाह के लिए बदले हुए नाम का यूज कर लिखा- फैजा ने अपने हिसाब से फिर से रिलीजन कार्ड खेल लिया. बस पैसा और व्यूज चाहिए. थोड़ी तो शर्म करो. 

बता दें, बीते दिनों दीपिका वेकेशन पर गई थीं जहां वो बेटे रुहान को गोद में लिए घूमती नजर आई थीं. इस पर भी यूजर्स ने सवाल उठाए थे, और कहा था कि आप तो बेल्ट पहने बिना सांस नहीं ले पा रही थीं.

दीपिका के बताए वजह और फैसलों पर यूजर्स लगातार सवाल उठा रहे हैं,  हालांकि एक्ट्रेस ने इन सभी सवालों पर चुप्पी साधी हुई है.