दीपिका के पेरेंट्स का हुआ तलाक, शोएब पर 4 परिवारों की जिम्मेदारी, कैसे करते हैं खर्च मैनेज?

26 May 2024

Credit: Dipika Kakar

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम के साथ बहुत खुश हैं. दोनों की शादी को 6 साल हो चुके हैं. इनका बेटा है, जिसका नाम रूहान है. 

दीपिका के पेरेंट्स का हुआ तलाक

दीपिका की पहली शादी सक्सेसफुल नहीं रही थी. घरेलू हिंसा के बाद एक्ट्रेस ने पति से अलग होने का फैसला लिया था. बाद में शोएब से प्यार हुआ और फिर शादी. 

हाल ही में शोएब, एक्टर फैजल शेख के चैट शो में नजर आए. शोएब ने बताया कि दीपिका के पेरेंट्स भी सेपरेटेड हैं. दोनों का तलाक हो चुका है.

ऐसे में शोएब 4 परिवार की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. एक दीपिका की मम्मी, दूसरे दीपिका के पापा, तीसरी खुद दीपिका और रूहान और चौथा अपना परिवार. 

शोएब के लिए मैनेज करना कुछ भी मुश्किल नहीं होता है. जब भी दीपिका के पापा घर आते हैं तो उनकी मम्मी नहीं आतीं. दीपिका के पापा को रूहान के साथ खेलना बहुत पसंद है.

इसी के साथ शोएब ने बताया कि खर्चा वो किसी न किसी तरह मैनेज कर लेते हैं. शोएब ने कहा- अल्लाह ने बहुत दिया है और पूरा दिया है. 

फैन्स ये बात जानकर थोड़े शॉक्ड हैं कि दीपिका के पेरेंट्स को लेकर उन्हें ये दुखद खबर मिली. लेकिन दीपिका के मम्मी-पापा दोनों ही अपनी लाइफ में खुश हैं.