16 MAR
Credit: Instagram
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के बीते एपिसोड में हिना खान और रॉकी जायसवाल स्पेशल गेस्ट बने थे. सेट पर उन्होंने खूब मस्ती की.
दीपिका कक्कड़ ने यहां अपनी सास की जमकर तारीफ की. बताया कैसे वो उन्हें घर का काम करने के लिए फोर्स नहीं करतीं.
रॉकी ने दीपिका से पूछा- आपने शादी के बाद पहले दिन क्या बनाया था? एक्ट्रेस ने कहा- नहीं, नहीं. मेरी सास ऐसी बिल्कुल भी नहीं है.
वो कहती हैं तुम बैठो तुम कोई काम नहीं करोगी. आज भी जब मैं थककर घर जाती हूं, मैं कुछ नहीं करती हूं. अम्मी और शोएब दोनों कहते हैं- तुम बैठो.
दीपिका की बात सुन फराह ने कहा- क्या कोई ऐसा एप्लीकेशन है जो ऐसी सास लाने के लिए भरना पड़ता है?
हंसते हुए दीपिका ने कहा- नहीं ऐसा कोई फॉर्म नहीं है. फिर एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी सास को उनका बनाया खाना बहुत पसंद है.
दीपिका का ये वीडियो देख फैंस ने उन्हें लकी बहू बताया है. यूजर ने लिखा- दीपिका किस्मत वाली हैं जो उन्हें इतना प्यार करने वाली सास मिली.
मालूम हो, सेलेब्रिटी मास्टरशेफ को दीपिका बीच में हाथ में दर्द की वजह से छोड़ चुकी हैं. कुकिंग शो से उन्होंने कमबैक किया था.