रोने-धोने पर ट्रोल हुई थीं दीपिका, फराह ने पूछा हाल, बोलीं- लोग करते हैं बातें...

12 MARCH

Credit: Instagram

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने टीवी शोज से किनारा कर घर-गृहस्थी को संभाला. वो खुद बेटे की देख-रेख करती हैं. परिवार का भी ध्यान रखती हैं.

दीपिका का हेटर्स को जवाब

यूजर्स एक्ट्रेस को घर के काम करने, फैमिली के लिए खाना बनाने पर ट्रोल करते आए हैं. उन्होंने दीपिका को इब्राहिम परिवार की कुक का टैग दे दिया था.

सेलेब्रिटी मास्टरशेफ से कमबैक कर चुकीं दीपिका को पहले एपिसोड में रोता देखा गया था. होम कुक बुलाने वालों के प्रति उन्होंने नाराजगी जताई थी.

अब शो का एक वीडियो सामने आया है. इसमें फराह खान दीपिका से पूछती हैं क्या अभी भो लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं या उनका नजरिया बदला है?

जवाब में दीपिका ने कहा- जिनको करनी है वो करते हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें आप कुछ भी दिखा दो वो उसमें बाल की खाल निकाल ही लेते हैं.

लेकिन हां कई लोग जिनका फूड के लिए पैशन है, जो शायद अभी तक मुझे नहीं जानते थे... वो लोग मुझे जानने लगे हैं.

वहीं कुछ लोग थे जिन्हें मेरे कुकिंग पैशन के बारे में पता था, वो दिल से मुझे चियर अप कर रहे हैं. उनका सपोर्ट दूसरे लेवल पर दिख रहा है.

एक्ट्रेस को उनके फैंस ने सपोर्ट किया है. वैसे सेलेब्रिटी मास्टरशेफ शो दीपिका हैंड इंजरी की वजह से छोड़ चुकी हैं. उनकी शो में जर्नी शॉर्ट और स्वीट रही.