ट्रोल्स के आगे दीपिका ने जोड़े हाथ, बोलीं- खाना बनाना आसान नहीं, बाकी मुझे छोड़ दो...

16 JAN 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अब सेलिब्रिटी शेफ बनने की राह पर हैं, वो जल्द ही अपनी कुकिंग स्किल्स को फ्लॉन्ट करती दिखेंगी.

ट्रोल्स से क्या बोलीं दीपिका?

मास्टर शेफ में पार्टिसिपेट कर रहीं दीपिका के हर दिन नए प्रोमो वीडियो सामने आ रहे हैं, जो फैंस के बीच तो हिट हो रहे हैं लेकिन ट्रोल्स इन्हें देख उनके पीछ पड़ गए हैं. 

दीपिका ने नए प्रोमो में हाथ जोड़कर ट्रोल्स से गुजारिश की है कि अरे ये तो अभी शुरू हुआ है, अब तो रूमर छोड़ दो. आगे आएगा कुछ और. 

साथ ही वीडियो में दीपिका ने अपने बारे में ये भी कहा कि आप मुझे पसंद कर सकते हैं, नफरत कर सकते हैं लेकिन मुझे इग्नोर नहीं कर सकते. 

मैं खुश हूं, खाना पका रही हूं. आपको जो करना है करते रहो, मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है. आपको जो खुश करे वो आप करो. 

मैं डिप्लोमेसी के लिए जानी जाती हूं. खाना बनाना बहुत बड़ी रिस्पॉन्सिबिलिटी होती है, जब किचन में खड़े रहकर खाना बनाना होता है न तो आपके कमर से लेकर कंधे तक की जो हालत होती है, वो अक्सर आप समझ नहीं पाते हैं. 

आप हमेशा बोल देते हैं- हां तो क्या? खाना ही तो बनाना है. ये ठीक नहीं है. जो चीज मास्टर शेफ के 7वें-8वें हफ्ते में होती थी, वो हम पहले ही हफ्ते में झेल रहे हैं. 

दीपिका ने आगे बताया कि शो में उनकी बहुत क्लास लगी है, वो आपको आगे एपिसोड्स देखने पर पता चलेगा. शो सोनी टीवी पर 27 जनवरी से शुरू होगा.

दीपिका ने मां बनने के बाद टीवी से ब्रेक ले लिया था. वो ससुराल सिमर का शो के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस का अपना यूट्यूब चैनल भी है.