4 साल बाद दीपिका की पर्दे पर वापसी, खुश हुए पति शोएब, बोले- कुछ लोग ब्रेक...

28 Jan

Credit: Dipika Kakar

'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' से दीपिका कक्कड़ ने 4 साल बाद पर्दे पर वापसी की है. सोशल मीडिया पर इस शो के कई प्रोमोज और वीडियो शेयर हो रहे हैं जो फैन्स के बीच चर्चा में हैं. 

शोएब ने किया दीपिका को सपोर्ट

शो को कोरियोग्राफर फराह खान, शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार जज कर रहे हैं. 27 जनवरी को दीपिका को सेट पर सपोर्ट करने के लिए शोएब पहुंचे. 

बता दें कि सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद दीपिका का ये पहला शो है जो वो कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर शोएब ने दीपिका के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं. 

साथ में लिखा- हर हीरो कैप नहीं पहनता, कुछ ब्रेक लेते हैं और बदलाव को अपनाते हैं. इसके बाद वापसी करते हैं, प्यार और स्ट्रन्थ के साथ.

"जिंदगी के एक खूबसूरत पढ़ाव के बाद एक खूबसूरत ठहराव के बाद, आप जिंदगी का नया पन्ना लिखने के लिए तैयार हैं. और मुझे यकीन है कि इसमें भी तुम अपना बेस्ट ही दोगी."

"दीपिका, मुझे तुमपर बहुत गर्व है. जैसे कि मैं हमेशा कहता हूं कि तुम्हें जिंदगी में पाकर मैं ब्लेस्ड महसूस करता हूं. जिंदगी के हर पढ़ाव में मैं तुम्हारे साथ रहूंगा. तुम्हें टीवी पर देखने के लिए मैं बेताब हूं."