21 जून को दीपिका कक्कड़ के घर किलकारी गूंजी. उनका प्री-मैच्योर बेबी बॉय हुआ. लेकिन अभी बेबी हॉस्पिटल में ही है.
कैसा है दीपिका का बेटा?
खुशखबरी ये है दीपिका का बेटा अब NICU से बाहर है. डॉक्टर्स ने उसे ऑब्जर्वेशन में रखा है. कुछ दिनों बाद बेटा घर जा सकेगा.
शोएब ने व्लॉग में बताया कि उन्होंने अस्पताल के नजदीक रूम रेंट पर लिया है. ताकि दीपिका और वो बेटे से आसानी से मिल सकें.
जब तक उनका बेटा डिस्चार्ज नहीं हो जाता, कपल वहीं रहेगा. दोनों का कहना है वे बेटे को साथ लेकर ही घर जाएंगे.
शोएब और दीपिका दिन में कई बार अस्पताल के चक्कर लगाते हैं. बेटे से मिलते हैं. दीपिका बच्चे को फीड कराती हैं.
शोएब ने कहा उनका बेटा हर दिन बेहतर हो रहा है. उसकी ग्रोथ तेजी से हो रही है. कुछ दिन ऑब्जर्वेशन में रहने के बाद वो बेटे संग घर लौटेंगे.
घर जाकर ही बेटे का नाम रिवील करेंगे. फिलहाल के लिए दीपिका और शोएब बेटे को एड्रेस करते हुए छोटू बुलाते हैं.
शोएब का कजिन भाई रेहान पहली बार अपने भतीजे से मिला. उसने बताया कि नन्हा बेबी बिल्कुल दीपिका की कार्बन कॉपी है.
तब शोएब कहते हैं- बेटा चाहे दीपिका की तरह दिखता है, लेकिन उसका हरकतें मेरे जैसी होने वाली हैं.
फैंस भी दीपिका-शोएब के बेटे की पहली झलक देखने को बेकरार हैं. देखते हैं कपल कब फैंस को ये ट्रीट देगा.