15 JAN 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने मां बनने के बाद एक्टिंग से ब्रेक लिया. वो अपना फोकस बस बेटे रुहान पर चाहती थीं.
अब रुहान के डेढ़ साल का होने के बाद एक्ट्रेस ने टीवी पर वापसी की है. वो किसी एक्टिंग शो का नहीं बल्कि कुकिंग शो का हिस्सा हैं.
बहुत जल्द दीपिका सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आएंगी. शो के नए प्रोमो में उन्होंने बताया क्यों एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया था.
वो कहती हैं- मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे ये प्रिविलेज मिला कि करियर में ब्रेक ले सकूं. पूरी तरह से अपने मदरहुड को टाइम दूं. ऐसा मैं हमेशा से चाहती थी.
मैं शादी के बाद शोएब को हमेशा कहती थी तब बेबी प्लान करूंगी जब हम फाइनेंसियली इतने स्ट्रॉन्ग हों कि मैं 2-3 साल का गैप ले सकूं.
मैं बेटे का हर काम खुद से करना चाहती थी. चाहे वो रुहान की मालिश हो या उसे नहलाना हो. उसने पहले दिन क्या खाया, हर चीज मैं खुद से करना चाहती थी.
होस्ट फराह खान ने दीपिका से कहा- ये जो उनका अलोन टाइम है वो उनके लिए बहुत जरूरी है. फराह-दीपिका पहले से एक दूसरे को जानती हैं.
फराह का शोएब इब्राहिम संग भी अच्छा बॉन्ड है. वो कपल के घर इफ्तारी पर गई थीं. दोनों फराह के घर गेट-टुगेदर में भी शामिल हुए थे.