19 Sep 2024
Credit: Dipika Kakar
सीरियल 'ससुराल सिमर का' से पॉपुलर हुईं दीपिका कक्कड़ एक्ट्रेस तो थीं हीं, अब बिजनेसवुमन भी बन चुकी हैं. खुद का इन्होंने क्लोदिंग ब्रैंड शुरू किया है.
पर दीपिका ने अपने फैन्स को एक और गुडन्यूज दी है. वो ये कि हो सकता है दीपिका, पूरे 4 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करें.
हालांकि, दीपिका क्या कर रही हैं, कौन सा प्रोजेक्ट वो करने वाली हैं, इसके बारे में अबतक उन्होंने कुछ बताया नहीं है, लेकिन हिंट जरूर दिया है.
दीपिका ने खुद की 2 तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- एक छोटे से ब्रेक के बाद मैं वापस आ गई हूं.
"पर मेरी ये जर्नी कभी रुकी नहीं थी. बस जिंदगी में कुछ नए चैप्टर्स थे जो मैंने जिए और अब मैं नई जर्नी और नए एक्स्पीरियंस के लिए तैयार हूं."
बता दें कि दीपिका को आखिरी बार साल 2019-20 के सीरियल 'कहां हम कहां तुम' में देखा गया था. हालांकि, इन्होंने साल 2021 में 'ससुराल सिमर का 2' में स्पेशल अपीयरेंस दी, लेकिन उसके बाद दीपिका नजर नहीं आईं.
दीपिका ने शोएब इब्राहिम के साथ अपनी प्रेग्नेंसी रिवील की और बीते साल बेटे रुहान को जन्म दिया. रुहान की परवरिश में बिजी दीपिका अब शायद स्क्रीन पर वापसी करें.