बिजनेसवुमेन बनीं दीपिका, मिला पहला ऑर्डर, हुई कितनी कमाई?

20 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/यूट्यूब

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टीवी की बेस्ट जोड़ी के बाद यूट्यूब पर भी फेमस हो गए हैं. दोनों अपने व्लॉग में पर्सनल लाइफ के पलों को भी शेयर करते हैं.

दीपिका को मिला पहला ऑर्डर

कुछ वक्त पहले कपल ने बताया था कि वो जल्द अपना क्लोदिंग ब्रांड खोल रहे हैं. ऐसे में दोनों बिजनेस की दुनिया में कदम रख रहे हैं. अब उनका पहला ऑर्डर भी उन्हें मिल गया है.

दीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी है. इसमें उनका उत्साह भी देखने लायक है.

वीडियो में शोएब इब्राहिम बता रहे हैं कि उनके क्लोदिंग ब्रांड की वेबसाइट अभी लॉन्च भी नहीं हुई है और उन्हें पहला ऑर्डर भी मिल गया है. 

वीडियो में शोएब, दीपिका के साथ मॉल में सूट के कपड़े का फैब्रिक खरीदने निकले हैं. दोनों मिलकर अपने पहले ऑर्डर की तैयारी कर रहे हैं.

दीपिका कक्कड़ ने बताया कि उनकी कोई खास हैं, जिनकी शादी है. उनकी शादी के पहले फंक्शन का आउटफिट बनना है और वो आउटफिट बनवाने के लिए दीपिका और शोएब गए थे. 

कपल अपनी इस खास दोस्त की शादी और उसके लिए आउटफिट बनाने को लेकर बेहद उत्साहित है. वीडियो में दोनों को बेटे रुहान संग मस्ती करते भी देखा गया.