23 May 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने शादी के पांच साल बाद 22 जून 2023 को बेटे रुहान का वेलकम किया था.
देखते ही देखते रुहान एक साल का होने वाला है. दीपिका-शोएब बेटे के पहले बर्थडे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
शोएब और दीपिका यूट्यूब पर Vlog के जरिये अपनी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी चीज फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.
एक्टर ने एक नया Vlog शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि फर्स्ट बर्थडे से पहले रुहान ने उन्हें अब्बा कहा है.
असल में शोएब अपनी फैमिली के साथ शॉपिंग पर गये थे. मॉल के अंदर रुहान मस्ती के मूड में आया और डैडी शोएब के साथ खेलने लगा.
इस बीच शोएब ने रुहान से कहा कि अब्बा बोलो. एक-दो बार कहने पर रुहान ने शोएब को अब्बा कहा. बेटे के मुंह से पहली बार अब्बा सुनकर शोएब इमोशनल हो गये.
'उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों को बता नहीं सकता कि ये कैसी फीलिंग है. ये ऐसी फीलिंग थी, जिसे मैंने लाइफ में पहले कभी महसूस नहीं किया था.'
शोएब के चेहरी की खुशी बता रही थी कि उनके लिये इससे अच्छा गिफ्ट कुछ नहीं हो सकता था. दिलचस्प बात ये है कि रुहान के बर्थडे से दो दिन पहले यानी 20 जून को शोएब का बर्थडे है.
पिछले साल अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के दो दिन बाद ही वो पापा बन गये थे. इस साल उनके घर में हर किसी को शोएब से ज्यादा रुहान के बर्थडे का इंतजार है.
शोएब ने 'ससुराल सिमर का', 'इश्क में मरजावां', 'झलक दिखला जा', 'कोई लौट के आया है' जैसे कई शो में काम किया है.