15 June 2024
Credit: Shoaib Ibrahim
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के सबसे चहेते कपल्स में शुमार हैं. दोनों में से कोई भी स्क्रीन पर तो नजर नहीं आ रहा है. पर इतना जरूर है कि ये यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैन्स से कनेक्टेड रहते हैं.
दीपिका-शोएब ने बीते साल बेटे रुहान का इस दुनिया में स्वागत किया था. रुहान प्रीमैच्योर बेबी थे, पर अब पूरी तरह ठीक हैं. एक साल के होने वाले हैं.
करीब 6 दिन बाद दीपिका ओर शोएब अपने बेटे रुहान का पहला जन्मदिन मनाएंगे, लेकिन इस बार दोनों कोशिश कर रहे हैं कि कुछ ज्यादा धूमधाम से वो न करें.
इसके पीछे की वजह बताते हुए यूट्यूब व्लॉग में कहा- मेरी बर्थडे के ठीक एक दिन बाद रुहान का बर्थडे होता है और दीपिका काफी खुश है.
"21 तारीख को रुहान का बर्थडे है. मुझे मेरा बर्थडे वैसे अब याद नहीं रहता. मुझे इस बार सच में ख्वाहिश थी कि मुझेल मेरा बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करना. रुहान का बर्थडे का सोचकर वो एक्साइटमेंट खत्म हो गई."
"हम रुहान का पहला बर्थडे कुछ खास धूमधाम से नहीं मनाएंगे, लेकिन इतना जरूर है कि यूनिक स्टाइल में सेलिब्रेट करेंगे. रुहान अभी छोटा है और वो ज्यादा लोगों को देखकर घबरा सकता है."
"बच्चे कुछ ज्यादा फैमिलियर नहीं होते हैं. तो ऐसे में ज्यादा लोगों को बर्थडे पर इनवाइट करना सही नहीं है. इसलिए हम दोनों ही रुहान का बर्थडे यूनीक स्टाइल में सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं."