बिजनेसवुमन बनीं सबा, एक दिन में कमा रहीं इतना, सास-ससुर को दी पहली सैलेरी

18 Aug 2024

Credit: Saba Ibrahim

दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं. इसपर वो पर्सनल चीजों को लेकर खुलासा करती नजर आती हैं. 

सास-ससुर को दी पहली सैलेरी

हाल ही में सबा ने खुद का सपना पूरा किया है और एक रेस्त्रां मुंबई में खोला है. जो काफी ग्रैंड है. इसका नाम 'खुशामदीद' रखा है. 

ये रेस्त्रां, सबा अपने पति सनी के साथ मिलकर चलाती हैं. हाल ही में अपलोड किए नए व्लॉग में सबा ने अपनी पहली इनकम के बारे में बताया. 

सबा और सनी ने कहा कि हम आपको ये तो नहीं बताएंगे कि आखिर हमने कितने पैसे कमाए, लेकिन ये जरूर बताएंगे कि कितनी डिजिट में हमें फायदा हुआ है. 

सनी कहते हैं कि हम लोगों ने लाखों में तो नहीं कमाए हैं, लेकिन कुछ हजार जरूर कमाए हैं वो भी कुछ दिनों में. तो ये पहली सैलेरी हम अपने पेरेंट्स को देंगे.

सबा कहती हैं कि हां, मेरे सास-ससुर, मेरे पेरेंट्स की तरह हैं. मैं कभी उनमें फर्क नहीं करती हूं. दोस्तों, कुछ दिनों में हमने कुछ हजार कमाए हैं तो महीने में लाखों तो कमा ही सकते हैं.

सनी भी कहते हैं कि अगर लोगों को खाना पसंद आता रहा और इसी तरह रेस्त्रां फुल रहा तो जरूर हम लोग अच्छा पैसा कमा लेंगे.