24 Aug 2024
Credit: Dipika Kakar
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकीं दीपिका कक्कड़, बिजनेसवुमन बन गई हैं. दरअसल, शादी के बाद दीपिका पर्दे से गायब सी नजर आ रही हैं.
बीते साल दीपिका मां बनीं. उन्होंने रुहान को जन्म दिया. रुहान के होने के बाद दीपिका को खुद के लिए थोड़ा ही वक्त मिला.
एक्ट्रेस का शुरू से एक सपना रहा. वो खुद को बिजनेसवुमन बनते देखना चाहती थीं. दीपिका ने अपना ये सपना पूरा कर लिया है.
एक्ट्रेस ने खुद की क्लोदिंग लाइन शुरू की है जो ऑनलाइन है. इसके बारे में दीपिका ने अपने व्लॉग में बताया है.
दीपिका ने कहा- पिछले डेढ़ या दो साल से मैं इसको लेकर प्लानिंग कर रही थी. लेकिन रुहान को समय देना था तो ज्यादा ध्यान नहीं दे पाई.
"पर अब मेरा ये सपना पूरा हो चुका है. मेरा ब्रैंड ऑनलाइन है. अल्लाह ने चाहा तो मैं जल्द ही स्टोर भी खोलूंगी. शोएब ने काफी सपोर्ट किया है."
बता दें कि 6 साल पहले भी दीपिका ने खुद की क्लोदिंग लाइन शुरू की थी, लेकिन पर्सनल लाइफ में मुश्किलें आने की वजह से वो कन्टिन्यू नहीं कर पाईं.