'दीपिका ने लिया अलग होने का फैसला', पति शोएब बोले- ये खबर मैं फैमिली को दूंगा...

4 MAR 2025

Credit: Youtube

क्या ये खबर सच है? दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम तलाक लेने वाले हैं! इसका कपल ने खुद जवाब दिया है. 

दीपिका-शोएब का तलाक?

शोएब ने अपने व्लॉग में इस अफवाह पर बात की और इसे झूठ बताते हुए दीपिका को टीज किया. उन्होंने कहा कि तुमने बताया नहीं कि तलाक लेने वाली हो?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक अफवाह फैली कि दीपिका ने पति का सरनेम अपने नाम से हटा लिया है, ऐसे में तलाक की अफवाह उड़ने लगी. इस पर कपल ने अपने व्लॉग में रिएक्ट किया है.

शोएब ने पूरे परिवार से इस बारे में बात की और कहा कि ये देखो कैसे लिखा है- टीवी में एक और तलाक. दीपिका और शोएब अलग होने वाले हैं. 

फिर शोएब दीपिका से कहते हैं- तुमने मुझे बताया नहीं कि इंडस्ट्री में एक और शादी जो टूट रही है वो हमारी है. इस पर दीपिका कहती हैं- मैं क्यों बताऊं तुमको, मैं चुपचाप ये सब करती हूं. 

इसके बाद शोएब ने कहा- फाइनली दीपिका ने ये फैसला लिया है कि वो मुझसे अलग हो रही है. ये ब्रेकिंग न्यूज अब मैं सबको घर पर देने वाला हूं. 

दीपिका-शोएब के तलाक की झूठी खबर सुन फैमिली भी हंस पड़ती है. फिर शोएब कहते हैं- ऐसे मैं इस पर बात नहीं करता लेकिन जब इतना चल ही रहा है तो मैं क्यों न कहूं. 

इसके बाद शोएब ने इस झूठी खबर का मजाक बनाते हुए कहा कि मैं भी ऐसा ही थंबनेल लगाऊंगा. अब मैं भी कहूंगा कि दीपिका ने दिया मुझे धोखा.  दीपिका मुझसे दूर जा रही है. 

इसके बाद शोएब फिर दीपिका के पास जाकर कहते हैं- क्यों दीपिका अभी रमजान का महीना है, कम से कम ये तो पूरा निकाल लेते हैं. इस पाक महीने में अलग नहीं होते. इसपर दीपिका हंस देती हैं. 

बता दें, दीपिका और शोएब ने 22 फरवरी 2018 को निकाह किया था. कपल का एक बेटा है- रुहान. कपल अपनी मैरिड लाइफ में बहुत खुश है.