नेशनल TV पर छलके दीपिका कक्कड़ के आंसू, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- ओवरएक्टिंग है

9 Jan

Credit: Dipika Kakar

टेलीविजन पर इस बार 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' आ रहा है. इसमें सेलेब्स खाना पकाते नजर आ रहे हैं. शो को जज फराह खान कुंदर और इंडियन शेफ विकास खन्ना कर रहे हैं. 

ट्रोल हो रहीं दीपिका कक्कड़

कुछ दिनों पहले दीपिका कक्कड़ का एक प्रोमो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने क्रेम बूली बनाई थी और जजेज को टेस्ट करवाई थी.

विकास, दीपिका की डिश के फैन बन गए थे. उनकी तारीफ की थी. जिसके बाद दीपिका रोने लगी थीं. रोते हुए दीपिका ने कहा था कि मैं उस पूरी लीग को संबोधित कर रही हूं जो घर पर खाना पकाती है.

"घर पर हम सिर्फ खाना नहीं पकाते. उसमें डान डालते हैं." दीपिका की इस बात से इम्प्रेस होकर फराह ने कहा था कि तूने ट्रोल्स को जवाब दे दिया है.

अब दीपिका अपनी इस बात को लेकर यूजर्स के निशाने पर आई हुई हैं. जमकर ट्रोल हो रही हैं. लोगों का कहना है कि दीपिका ओवरएक्टिंग करती हैं. 

एक यूजर ने लिखा- बिग बॉस के टाइम से इन्हें देख रहे हैं. इनकी ओवरएक्टिंग है कि बंद ही नहीं होती है. पता नहीं कैसे कर लेती हैं ये.

एक और यूजर ने लिखा- इसका टीवी सीरियल टाइप का ड्रामा हर जगह चलता है. कुछ ज्यादा ही हो गया है अब. बर्दाश्त नहीं होता.