8 Feb 2025
Credit: Dipika Kakar
एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम ने साल 2022 में शादी की थी. ये मशहूर यूट्यूबर और रेस्त्रां ओनर बन चुकी हैं.
शादी के 1 साल बाद सबा प्रेग्नेंट हुई थीं, लेकिन कुछ महीनों में ही इनका मिसकैरिज हो गया था. पर एक बार फिर सबा पर अल्लाह की महर है.
सबा प्रेग्नेंट हैं और पति सनी के साथ ये बेबी का जल्द ही इस दुनिया में स्वागत करती नजर आएंगी. पिछले दिनों सबा ने मैटरनिटी फोटोशूट भी करवाया था.
इसी बीच सबा की भाभी दीपिका को लेकर एक खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि दीपिका को जब सबा की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो वो खुश नहीं हुई थीं.
पर अब शोएब, पत्नी दीपिका के बचाव में आगे आए हैं. शोएब का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. दीपिका बल्कि पहली थीं, जिन्हें सबा की प्रेग्नेंसी के बारे में पता लगा था.
सबा प्रेग्नेंट हैं, जब दीपिका को पता लगा था तो वही उन्हें अस्पताल में जांच के लिए लेकर गई थीं. कुछ समय से हमने व्लॉग नहीं बनाया तो आप लोग ये बातें करने लगे.