दीपिका कक्कड़ ने छोड़ा 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ', को-कंटेस्टेंट ने किया कन्फर्म, फैंस नाराज

19 Feb 2025

Credit: Dipika Kakkar

4 साल बाद एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने छोटे पर्दे पर वापसी की थी. इसके लिए वो और उनके फैन्स बेहद एक्साइटेड थे. 

दीपिका ने छोड़ा 'मास्टरशेफ'

दीपिका 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का हिस्सा बनी थीं. पर अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि दीपिका शो को क्विट कर चुकी हैं. 

दीपिका शो छोड़ चुकी हैं इस बात का कन्फर्मेशन उनकी को-कंटेस्टेंट ऊषा ने किया. आजतक से बातचीत में उन्होंने वजह भी बताई.

ऊषा नाडकर्णी ने बताया कि दीपिका की तबीयत ठीक नहीं, उसका हाथ का कुछ प्रॉब्लम है. तो लगातार नहीं कर सकती. इसलिए उसने शो छोड़ दिया. 

एक बार उसने डॉक्टर को दिखाया था, सब ठीक हो गया था. लेकिन दर्द फिर शुरू हो गया तो वो बोली कि अब नहीं कर पाऊंगी. बार-बार किसी शो से आना जाना अच्छा नहीं लगता है. 

लोग भी क्या बोलेंगे? तो उसने सोच-समझकर फैसला लिया. बॉन्डिंग हम सभी की आपस में अच्छी है. हम एक फैमिली की तरह हैं.

दरअसल, दीपिका 'होली स्पेशल' एपिसोड शूट करेंगी. इसके बाद शो से किनारा कर लेंगी. कहा जा रहा है कि दीपिका के हाथ में काफी दर्द है, जिसके बाद उन्होंने खुद की सेहत को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है. 

कुछ दिनों पहले शोएब इब्राहिम ने भी अपने एक व्लॉग में बताया था कि दीपिका को हाथ में चोट लगी थी, जिसका दर्द कुछ समय बाद वापस आया है. 

डॉक्टर्स ने दीपिका को पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है. क्योंकि शो में दीपिका कुकिंग करती नजर आती हैं और वो काफी स्ट्रेसफुल रहता है.