20 Feb 2025
Credit: Dipika Kakkar
शोएब इब्राहिम ने हाल ही में दीपिका कक्कड़ की मम्मी को घर तोहफे में दिया है. इसके अलावा दीपिका एक और बात को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. वो है उनका 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को क्विट करना.
शो क्विट करने के बाद दीपिका ने अपना व्लॉग यूट्यूब पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने मुंबई में अपने स्ट्रगल पर बात की. बताया कि अब जाकर उनकी जिंदगी बेहतर हो पाई है.
पुराने समय को याद करते हुए दीपिका ने कहा- शुरुआत में मां और मां साथ में पीजी में रहे हैं. मेरे लिए रहना मुश्किल होता था तो मां आकर रहने लगी थीं. काफी समय पीजी में रहीं.
"फिर मैंने कुछ टाइम बाद 1BHK में शिफ्ट कर लिया था. तो मां मेरे पास आकर काफी समय रहीं. हमारे पास सोने के लिए बेड नहीं था. पर ख्वाहिश थी कि अपना खुद का घर होना चाहिए."
"कुछ भी हो जाए, लेकिन मुझे लगता है कि घर सबके पास होना चाहिए. हमने मां को घर दिया है. उनके सिर पर छत है. वो बहुत खुश हैं."
बता दें कि शोएब ने वही घर दीपिका की मां को खरीदकर दिया है, जिसमें वो सालों सो किराए पर रह रही हैं. शोएब ने व्लॉग में बताया था कि उनका परिवार और दीपिका की मां एक ही बिल्डिंग में रहती हैं.
शोएब ने कहा था कि हम लोगों को अलग रहने का कोई प्लान नहीं है, क्योंकि हम लोग ज्वॉइंट फैमिली में रहना प्रिफर करते हैं और पसंद भी.