4 साल बाद की वापसी, एक महीने में शो छोड़ा, दीपिका ने 'मास्टरशेफ' क्विट करने की बताई वजह

23 Feb 2025

Credit: Dipika Kakkar

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने शादी और बेटे रुहान के बाद 4 साल बाद स्क्रीन पर कमबैक किया था. कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का ये हिस्सा बनी थीं.

दीपिका ने बताई वजह

पर शो शुरू होने के एक महीने बाद ही दीपिका ने ये क्विट कर दिया. इसके पीछे की वजह एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने यूट्यूब व्लॉग में बताई. 

दीपिका ने कहा- 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की मेरी जर्नी कुछ ही दिनों में खत्म हो गई. बीते हफ्ते त्योहार का एक एपिसोड हुआ था, जिसमें मैं नहीं थी. 

"इसी एपिसोड की शूटिंग के दौरान मेरे कंधे में दर्द होने लगा था. दर्द इतना ज्यादा ता कि मुझे प्रोडक्शन की टीम अस्पताल लेकर गई थी."

"लेफ्ट कंधा था, ऐसे में सभी लोग काफी घबरा गए थे. हालांकि, मेरा ECG एकदम नॉर्मल आया था. बाद में पता चला कि मेरे कंधे में कुछ गांठे हो गई हैं. मैंने दवाई खाई और शो में वापसी की."

"दवाई खत्म हो गई थी, लेकिन 4-5 दिन बाद मेरे कंधे में फिर से दर्द होने लगा. दर्द के बावजूद मैं शूटिंग करती रही. पर दिन के आकिर में मेरी स्थिति और खराब हो गई."

"शूट पूरा करके मैं डॉक्टर के पास गई. मसल में मेरे चोट लगी है, ऐसा डॉक्टर ने कहा. चोट के कई कारण हो सकते हैं. उम्र की वजह से भी हो सकती है. इसका कोई इलाज नहीं है. मैं कभी-कभी स्लिंग पहनती हूं."

"मुझे अपने कंधे पर जोर नहीं डालना है और आगे भी इस बात का खास ख्याल रखना है. 12 फरवरी शूटिंग का आखिरी दिन था जब हिना और रॉकी आए थे. अब मैं शो का हिस्सा नहीं हूं."

"ये शो मेरे लिए बहुत जरूरी था, क्योंकि मैंने इतने साल बाद कमबैक किया था. इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया. मैं शो को काफई मिस करूंगी. जल्द ही सीरियल्स में वापसी करने का प्लान भी करूंगी."