'कैसे मुस्कुराऊं, बेटी का बाप हूं' अनुराग कश्यप हुए दुखी, आल‍िया की कल है शादी

10 December 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्म देने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी बेटी आलिया कश्यप की शादी में बिजी हैं.

अनुराग कश्यप की बेटी की शादी

अनुराग की बेटी आलिया अपने बॉयफ्रैंड शेन के साथ बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हाल ही में कपल ने अपनी शादी से पहले कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया था. 

पार्टी में आलिया के सारे दोस्त शामिल हुए थे. बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर, सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी समेत कई और लोग भी पार्टी में मौजूद थे.

पार्टी में खुद अनुराग कश्यप भी पहुंचे थे. वो ब्लैक शेरवानी में काफी जंच रहे थे. लेकिन वो अपनी बेटी की शादी में खुश नहीं लग रहे थे. उन्होंने इस बात की वजह खुद बताई है.

अनुराग पार्टी में जाने के लिए अपनी गाड़ी से निकले ही थे कि तभी वहां पैपराजी ने उन्हें रोककर उनसे कुछ फोटो क्लिक कराने के लिए रिक्वेस्ट की. 

तो अनुराग ने भी उन्हें जवाब में कहा कि मैं तो दुल्हन का बाप हूं. उन्होंने पैपराजी की इस रिक्वेस्ट को मानकर कुछ पोज भी दिए लेकिन वो खुश नहीं दिख रहे थे.

जब एक पैप ने उनसे पूछा कि सर फोटो के लिए थोड़ा स्माइल कीजिए, तब अनुराग ने हंसते हुए उनसे कहा, 'कैसे मुस्कुराऊं, बेटी की शादी है तो अंदर से दुखी हूं.'

आलिया और शेन की शादी 11 दिसंबर को होने जा रही है. कपल की पहली मुलाकात ऑनलाइन ऐप के जरिए हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया है.