21 AUG
Credit: Social Media
एक्ट्रेस, मॉडल और टेलीविजन होस्ट मिनी माथुर लंबे समय बाद एक्टिंग की दुनिया में कमबैक कर रही हैं.
मिनी जल्द ही अनन्या पांडे की वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में खास रोल में दिखेंगी. इससे पहले वो आखिरी बार 2019 में फिल्म 'माइंड द मल्होत्रास' में नजर आई थीं.
मिनी माथुर के करियर की बात करें तो वो टेलीविजन इंडस्ट्री की नंबर-1 होस्ट मानी जाती हैं. होस्ट के तौर पर ही उन्हें जाना जाता है.
उन्होंने अपने करियर में दर्जनों रियलिटी शोज होस्ट किए हैं. मिनी इंडियन आइडल सीजन 1, 2, 3, 6 होस्ट कर चुकी हैं.
इसके अलावा वो स्पोर्ट्स का सुपरस्टार, मिस इंडिया पीजेंट, तोल मोल के बोल जैस शोज भी होस्ट कर चुकी हैं.
टीवी होस्ट के तौर पर मिनी माथुर को खूब फेम और पॉपलैरिटी मिली है. लेकिन एक्टिंग की दुनिया में वो सिक्का नहीं जमा पाईं.
मिनी के पति कबीर खान बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में शुमार हैं, उन्होंने बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर, न्यू यॉर्क, चंदू चैंपयन जैसी फिल्में बनाई हैं.
लेकिन पॉपुलर डायरेक्टर की पत्नी होने के बावजूद भी मिनी सिर्फ गिनी चुनी तीन फिल्मों में साइड रोल में ही दिखीं.
अब अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' मिनी माथुर को एक्टर के तौर पर कितनी पहचान देती है. ये देखने वाली बात होगी.