13 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के उभरते सितारे सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'युध्रा' रिलीज के लिए तैयार है. उन्होंने खुद को कैरेक्टर में ढालने के लिए खूब पसीना बहाया है और ट्रेलर में साफ दिख रहा है.
अब इसे लेकर फिल्म के डायरेक्टर रवि उद्यावर ने बात की है. उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए एक्टर ने अपना वजन कम किया और बढ़ाया भी था.
रवि ने खुलासा किया, 'हां, एक यंग कडैट दिखने के लिए उसने काफी वजन घटाया. अंत में, उसने वजन बढ़ाया. उसका चेहरा सूख गया था, आप ट्रांस्फॉर्मेशन देख सकते हैं. आप ट्रेलर देखो, वो काफी भारी हो गया था.'
रवि आगे बताते हैं, 'मैंने उसे बोला कि हां तुम बहुत खा सकते हो. यह बहुत जरूरी है कि वो जब जागे, तब खूब सारा खाना खाए. ऐसी ही तो एक युध्रा लड़ाई में खड़ा रह सकता है.'
रवि ने सिद्धांत के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर कहा, 'मैं ऐसा कह सकता हूं कि उसने 20 किलो वजन कम किया है. मैं आपको क्लियर नहीं बता सकता, मैं सिद्धांत से पूछूंगा और आपको बता दूंगा.'
रवि ने आगे ये भी बताया कि सिद्धांत ने फिल्म के लिए मार्शियल आर्ट्स भी सीखा है, ताकि फिल्म में उनके एक्शन सीन्स जितने हो सकें उतने असली और अच्छे लगें. सिद्धांत के ट्रेनर ने भी उनके साथ काफी मेहनत की है.
फिल्म 'युध्रा', 20 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में राघव जुयाल और मालविका मोहनन भी सिद्धांत चतुर्वेदी संग नजर आएंगे हैं.