'मैं नहीं मरा, न मेरी आत्मा को शांति मिल रही' मौत की अफवाह पर बोले साज‍िद खान

28 DEC 2023

Credit:Sajid Khan

एक्टर- डायरेक्टर साजिद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो अभी भी जिंदा हैं. 

जिंदा हैं डायरेक्टर साजिद खान

आखिर ऐसा क्या हुआ, जो साजिद खान को वीडियो के जरिए लोगों को ये बताना पड़ा है कि वो जिंदा हैं? चलिए जानते हैं...

श्वेता तिवारी 

दरअसल, 22 दिसंबर को मदर इंडिया फिल्म में काम करने वाले एक्टर साजिद खान का निधन हुआ है. वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. 

श्वेता तिवारी 

एक्टर की मौत की खबर आने के बाद कई लोगों को लगा कि फराह खान के भाई और डायरेक्टर साजिद खान की मौत हुई है.

श्वेता तिवारी 

दोनों का नाम साजिद खान होने की वजह से लोगों को ये गलतफहमी हुई और फिर लोगों ने डायरेक्टर साजिद खान को मैसेज करने शुरू कर दिए. 

श्वेता तिवारी 

ऐसे में अब साजिद खान को वीडियो शेयर करके लोगों को ये बताना पड़ा है कि वो जिंदा और जिनकी मौत हुई है वो एक्टर साजिद खान हैं. 

श्वेता तिवारी 

वीडियो में साजिद कहते दिखे- मेरी आत्मा को शांति नहीं मिल रही. कैसे मिलेगी शांति. वो जो साजिद खान था, वो 70s में था. मदर इंडिया फिल्म, जो 1957 में आई थी, उसमें जो छोटा बच्चा सुनील दत्त बना था. उसका नाम साजिद खान था.

श्वेता तिवारी 

 वो 1951 में पैदा हुआ था. मैं उसके 20 साल बाद पैदा हुआ था. उनकी बेचारे की डेथ हो गई. लेकिन कुछ लोगों ने उनकी जगह मेरी फोटो लगा दी. कल रात से अभी तक मुझे RIP के मैसेजेस आ रहे हैं. लोग फोन करके पूछ रहे हैं- तू जिंदा है ना?

श्वेता तिवारी 

साजिद बोले- अरे भइया मैं जिंदा हूं आप लोगों की दुआ से...आखिर आप लोगों को एंटरटेन जो करना है मुझे. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं जिंदा हूं.

श्वेता तिवारी