गांव की मोनालिसा को फंसाया? आरोपों पर भड़के सनोज मिश्रा, दी इंडस्ट्री छोड़ने की धमकी

18 FEB

Credit: Instagram

महाकुंभ 2025 में माला बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा की किस्मत बदल चुकी है. अब वो फिल्मों में नजर आएंगी.

सनोज मिश्रा को आया गुस्सा

डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपकमिंग फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में कास्ट किया है. मोनालिसा ने एक्टिंग की ट्रेनिंग लेनी भी शुरू कर दी है.

फिल्म रिलीज से पहले मोनालिसा का मेकओवर हो चुका है. इस बीच सनोज मिश्रा पर गांव की मोनालिसा को अपने जाल में फंसाने के आरोप लगे हैं.

प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने दावा किया था कि सनोज मोनालिसा की मासूमियत का फायदा उठा रहे हैं, उसे जाल में फंसा लिया है. वो मोनालिसा को बस घुमा रहे हैं.

इन अफवाहों पर सनोज मिश्रा ने चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें. वो सिनेमा देकर गरीब मोनालिसा की मदद कर रहे हैं.

उन्होंने जितेंद्र नारायण को फटकार लगाई. आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी जान लेने की कोशिश की थी. जितेंद्र को समाज के लिए गंदगी बताया.

वो कहते हैं- पूरा देश मेरे साथ खड़ा है. सनातन मेरे साथ है. लेकिन अब इस इंसान को पेट में दर्द हो गया है. इसे कुछ ना कुछ बोलकर लाइमलाइट चाहिए.

ये राज्यसभा में जाना चाहता है इसलिए गंदी बयानबाजी करता है. ये आदमी बोलता है मैं मोनालिसा को घुमा रहा हूं. मैं उससे पूछना चाहता हूं तुमने क्या बनाया है?

मोनालिसा साढ़े 15 साल की है. मेरी बेटी 18 साल से ऊपर की है. देश के लोगों को शर्म आनी चाहिए जो उसका नाम सलमान खान से जोड़ रहे हैं. वो छोटी बच्ची है.

सनोज ने चैलेंज करते हुए कहा, मेरे ऊपर दिखा दीजिए जो एक भी दाग लगा हो, सच हुआ तो मैं फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दूंगा. सिनेमा मेरे लिए अय्याशी की जगह नहीं है.

डायरेक्टर ने ये भी बताया कि उनके खिलाफ छेड़छाड़ का केस करने के लिए एक लड़की को 2 लाख दिए गए थे. आरोप लगाया कि जितेंद्र का मकसद मोनालिसा का भविष्य खराब करना है.