श्याम बेनेगल ने 9 दिन पहले दोस्तों के साथ मनाया था जश्न, अब यादें रह गईं बाकी

23 DEC 2024

Credit: Instagram

लेजेंड्री फिल्म मेकर श्याम बेनेगल ने 90 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वो लंबे समय से बीमार थे. 23 दिसंबर शाम 6 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली. 

शबाना से था खास रिश्ता

14 दिसंबर, 1934 को ब्रिटिश काल के हैदराबाद में जन्में श्याम, जाने से पहले  दुनिया को कई न भूल पाने वाली याद दे गए. श्याम की फिल्में समाज का आईना मानी जाती हैं. 

निधन के ठीक 9 दिन पहले उन्होंने अपने 90वें जन्मदिन का जश्न मनाया था. इसकी तस्वीर शबाना आजमी ने शेयर की थी. 

तस्वीर में श्याम... शबाना, नसीरुद्दीन शाह संग हंसते खिलखिलाते नजर आए थे. हालांकि ये तस्वीर अब एक बेहतरीन याद बनकर रह गई है. 

दिलचस्प बात ये है कि शबाना आजमी को इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाले श्याम बेनेगल ही थे. ये श्याम की भी पहली फीचर फिल्म थी. 

हालांकि शबाना इससे पहले भी कई फिल्मों में एक्ट कर चुकी थीं लेकिन 1974 में रिलीज हुई अंकुर उनकी पहली रिलीज फिल्म थी.

हैदराबाद की सच्ची घटना पर बेस्ड अंकुर फिल्म ने तीन नेशनल अवॉर्ड जीते थे, वहीं 40 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिले थे. 

इस फिल्म में उन्होंने सामंतवाद और यौन उत्पीड़न जैसे ज्वलंत मुद्दों को उजागर किया था. फिल्म ने श्याम को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिला दी थी.

श्याम की आखिरी फिल्म साल 2023 में आई मुजीब: एक राष्ट्र का निर्माण थी, जो कि बांग्लादेश के जनक की सच्ची कहानी से बेस्ड थी.