3 अक्टूबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
सलमान खान डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के पहले हीरो थे. सूरज ने उनके साथ अभी तक लगभग 4 फिल्में बनाई हैं. पिछली बार साल 2015 में आई फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में दोनों ने साथ काम किया था.
फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस सोनम कपूर नजर आई थीं. सोनम का किरदार सलमान के एक कैरेक्टर की मंगेतर का था. डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में सोनम को फिल्म में कास्ट करने का किस्सा सुनाया था.
जीईटीसी को दिए एक इंटरव्यू में सूरज ने बताया कि उन्होंने जब हीरोइन के लिए सलमान को सोनम का नाम बताया, तो उन्होंने सूरज को ये कहा कि वो बाद में इस बारे में सोचकर बताएंगे.
सूरज ने कहा, 'मैंने स्क्रिप्ट लिखी और सलमान से इसके लिए सही हीरोइन के बारे में बात की. हमारे पास काफी नाम थे, लेकिन मुझे एक नया जोड़ा चाहिए था.'
'रांझना फिल्म देखने के बाद मुझे लगा कि सोनम इस रोल के लिए सही हैं. ये बात मुझे पहले नहीं समझ आई थी, लेकिन वो कैरेक्टर के लिए परफेक्ट थी. एक राजकुमारी जो इंडिपेंडेन्ट है और दिल्ली में रहकर अपने रिश्ते को चलाती है.'
सूरज ने आगे बताया, 'मैं सोनम की फोटो लेकर सलमान के पास गया और उसे देख सलमान ने कहा कि सूरज मैं इसके बारे में सोचकर बताता हूं. महीना बीत गया और वो तब भी उसके बारे में सोच ही रहे थे.'
'सलमान को सोनम की लंबाई और उम्र से दिक्कत थी और वो कहते थे कि ये थोड़ी लंबी नहीं है? और ये मुझसे उम्र में कितनी छोटी है. मैंने इसे बड़ा होते देखा है, मैं कैसे इसके साथ रोमांस कर सकता हूं.'
इस सबके बावजूद सलमान को फिल्म में सोनम की कास्टिंग को हां करने में पांच महीने का समय लगा. उन्होंने सूरज को मैसेज किया, 'आज के बाद मैं अनिल कपूर को कॉल करूंगा और कहूंगा अनिल सर, उसे (सोनम) फिल्म में ले लिया है.'
इस फिल्म से पहले सलमान और सोनम ने साल 2007 में आई फिल्म 'सांवरिया' में एक साथ काम किया था. उस फिल्म में सलमान का कैमियो था. उसमें भी दोनों रोमांटिक अंदाज में दिखे थे.