शादी के शाही आउटफिट में बेहद खुबसूरत दिखी दिशा परमार और राहुल की जोड़ी.
सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार शादी 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए.
दुल्हन के लाल रंग के जोड़े में दिशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
ट्रैडिशनल अवतार दिशा के लुक में चारचांद लगा रहा है.
हैवी ज्वैलरी के साथ उन्होंने लाल रंग पर सिल्वर हैवी वर्क का लहंगा पहना है.
साथ ही लाल रंग का चूड़ा और गोल्डन कलीरे भी हैं.
दिशा अपनी दोस्तों के साथ मंडप में आती बहुत खूबसूरत और खुश नजर आ रही हैं.
राहुल वैद्य भी गोल्डन पगड़ी और ऑफ व्हाइट शेरवानी में काफी जच रहे हैं.
दिशा के साथ राहुल की जोड़ी परफेक्ट मैच लगती है.