18 Aug 2024
Credit: Disha Parmar
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा परमार बीते साल 2023 में मां बनी थीं. इन्होंने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम नव्या रखा. राहुल भी घर में लक्ष्मी के आने से बहुत खुश थे.
राहुल आज भी खुश हैं. हाल ही में नव्या के साथ राहुल और दिशा, गोवा वेकेशन पर गए थे. जहां से कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर भी की थीं.
पर कई बार दिशा, बेटी की तस्वीरें देखकर रोती हैं. इसके बारे में दिशा ने एक इंटरव्यू में कहा- ये नॉर्मल बात है, अगर आप अपने बच्चे की फोटो देखकर रोते हैं.
"बेबी की फोटो देखकर रोना, वो भी बिना वजह, अलग सुकून देता है. मैं हर खुशी के लिए ग्रेटफुल हूं. मेरी बेटी को किसी की नजर न लगे."
फैन्स, दिशा और उनकी बेटी नव्या पर प्यार लुटा रहे हैं. सभी का कहना है कि नव्या, राहुल पर गई हैं. राहुल भी बेटी को बहुत प्यार करते हैं.
बता दें कि दिशा परमार अपने किरदार पुंखड़ी गुप्ता के लिए मशहूर हुई थीं. इन्हें 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' में काफी पसंद किया गया था.
दिशा ने बॉयफ्रेंड राहुल वैद्या से साल 2021 में शादी रचाई थी. काफी धूमधाम से सेलिब्रेशन किया था. परिवार के सभी लोग इसमें शामिल हुए थे.