मां बनकर परेशान हुई फेमस एक्ट्रेस, उड़ी रातों की नींद, लोगों से मांगी मदद

8 FEB 2024

Credit: Disha Parmar

दिशा परमार टीवी की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. दिशा ने सितंबर 2023 को अपनी बेटी को जन्म दिया था.

मां बनकर परेशान हुई एक्ट्रेस

दिशा और उनके पति और सिंगर राहुल वैद्य ने बेटी की नाम नव्या रखा है. कपल अक्सर अपनी बेटी संग फोटोज-वीडियोज शेयर करता है. 

दिशा भी अपनी मदरहुड जर्नी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. लेकिन मां बनने के बाद एक्ट्रेस की रातों की नींद उड़ गई है.

दिशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि वो सुबह 4 बजे से उठी हुई हैं. उनके स्लीप पैटर्न बदल गए हैं. 

दिशा ने लिखा- क्या एडल्ट्स के भी स्लीप पैटर्न बदलते हैं, क्योंकि मेरे तो बदल रहे हैं. मैं सुबह 4 बजे से उठी हुई हूं. प्लीज टाइम को किल करने के लिए मुझे सुझाव दीजिए. 

एक्ट्रेस की पोस्ट से इतना तो साफ है कि मां बनने के बाद उनकी रातों की नींद उड़ गई है. उनके स्लीप पैटर्न भी बदल चुके हैं.

दिशा परमार की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में सिंगर राहुल वैद्य संग शादी रचाई थी. राहुल ने दिशा को नेशनल टीवी पर बिग बॉस में प्रपोज किया था. शादी के 2 साल बाद एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया.

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा सबसे पहले टीवी शो 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' से में दिखी थीं. उन्हें इस शो से खास पहचान मिली.

एक्ट्रेस बड़े अच्छे लगते हैं 2 और इस शो के पार्ट 3 में भी लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आ चुकी हैं. फैंस के बीच दिशा काफी पॉपुलर हैं.