19 Nov 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने ग्लैमरस और सिजलिंग अंदाज के लिए जानी जाती हैं. दिशा सिर्फ हिंदी ही नहीं साउथ के प्रोजेक्ट्स में भी खूब नजर आती हैं.
हाल ही में वो तमिल स्टार सूर्या की पैन इंडिया फिल्म 'कंगुवा' में नजर आई थीं. सूर्या, साउथ के बड़े स्टार्स में से एक हैं. उनके साथ दिशा के लीड रोल में आने से उनके फैन्स बहुत खुश हुए.
'कंगुवा' के गानों में दिशा का सिजलिंग अवतार और ग्लैमरस लुक लोगों को बहुत पसंद आया. पर उनका रोल फिल्म में बहुत छोटा था, जिससे फैन्स थोड़े निराश भी हुए.
अब 'कंगुवा' प्रोड्यूसर के.ई. ज्ञानवेल राजा की पत्नी, नेहा ने अब दिशा की कास्टिंग को लेकर चौंकाने वाली बात कही है. नेहा ने 'कंगुवा' से जुड़ी शिकायतों का जवाब देते हुए एक पोस्ट किया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नेहा ने दिशा के किरदार की कम स्क्रीन टाइमिंग पर जवाब देते हुए लिखा, 'क्योंकि पूरी 'कंगुवा' फिल्म, एंजेला (दिशा पाटनी ) के किरदार पर नहीं है!!'
आगे नेहा ने लिखा, 'ढाई घंटे की फिल्म में एंजेला नहीं हो सकती!! बेसिक बात है, हां वो बस सुंदर दिखने के लिए फिल्म में थीं.'
फिल्म की आलोचनाओं के जवाब में उन्होंने कहा, 'यहां एक ही दिमाग और पर्सपेक्टिव है (डायरेक्टर का) जो करोड़ों लोगों के लिए फिल्म बनाता है! आलोचनाओं का स्वागत है, प्रोपेगैंडा का नहीं'
हालांकि, जब नेहा की पोस्ट पर लोगों ने 'कंगुवा' के म्यूजिक और बाकी नेगेटिव पॉइंट्स पर जवाब मांगने शुरू किए तो उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी.
मगर तबतक इसका स्क्रीनशॉट वायरल होना शुरु हो चुका था. दिशा पाटनी की बात करें तो आजकल वो लीड हीरोइन के रोल में कम ही दिखती हैं.
इससे पहले दिशा ने प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में एक छोटा सा किरदार निभाया था.