2 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
दिशा पाटनी इन दिनों अपने नए टैटू की वजह से चर्चा में हैं. दिशा ने अपने बहिने हाथ पर PD टैटू करवाया है. इसे लेकर चर्चे होने लगे हैं कि ये प्रभास का नाम है.
दिशा के इस टैटू को जबसे देखा गया है, माना जा रहा है कि एक्ट्रेस और प्रभास एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. प्रभास और दिशा ने साथ में फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में काम किया है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि PD, दिशा और प्रभास के नामों के पहले अक्षर हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने खुद इन अफवाहों पर रिएक्शन दिया है.
दिशा पाटनी ने अपनी ब्लू बटरफ्लाई टॉप और व्हाइट पैंट पहने हुए फोटो पोस्ट की है. इसमें उनका टैटू साफ नजर आ रहा है. फोटो के कैप्शन को एक्ट्रेस का रिएक्शन माना जा रहा है.
कैप्शन में दिशा ने लिखा, 'मेरे टैटू में लोगों की दिलचस्पी देखना काफी फनी है. खोजिए कि ये खुशी किस बारे में है.' दिशा का ये फोटो वायरल हो गया है.
दिशा पाटनी ने फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में रॉक्सी का किरदार निभाया है. उन्हें प्रभास के साथ रोमांस करते देखा गया. फिल्म में प्रभास बाउंटी हंटर के किरदार में हैं.
दिशा पाटनी का नाम प्रभास से पहले एकत्र टाइगर श्रॉफ संग जुड़ चुका है. आखिर में दोनों ने एक दूसरे को दोस्त बताया था. प्रभास संग रिश्ते पर भी एक्ट्रेस ने चुप्पी साधी हुई है.