बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने काम और स्टाइल को लेकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं. दिशा की एक्टिंग के साथ ही उनका फैशन सेंस भी लाजवाब है.
दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर वेस्टर्न और ट्रेडिशनल लुक में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
दिशा न सिर्फ लोगों को फिट रहने की प्रेरणा देती हैं बल्कि वो लाखों लोगों की स्टाइल आइकन भी हैं.
वैसे तो दिशा बहुत खूबसूरत हैं लेकिन जब वह ट्रेडिशनल लुक में होती हैं तो उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं.
साड़ी हो या लहंगा दिशा दोनों ही आउटफिट में ग्लैमर का तड़का लगाना नहीं भूलती हैं.
सिल्वर रंग की साड़ी और डीप नेक ब्लाउज के साथ हाथों में चूड़ियां पहने दिशा किसी डीवा ने कम नहीं लग रही हैं. लाइट मेकअप के साथ दिशा का ये लुक कमाल लग रहा है.
दिशा खूबसूरत तस्वीरों के अलावा अपने डांस के वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. उनके डांस के भी लाखों लोग दीवाने हैं.
दिशा के अधिकतर ट्रेडिशनल लुक एलिगेंट ही होते हैं. व्हाइट कलर की कुर्ती के साथ ये शरारा दिशा को अलग लुक दे रहा है.
वेस्टर्न और देसी दोनों ही अंदाज में दिशा अपनी परफेक्ट फिगर फ्लांट करती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे' में नजर आई थीं. फिलहाल, वह बाकी प्रोजेक्ट के लिए भी काम कर रही हैं.