2 बच्चों को छोड़ 'तारक मेहता' शो में लौटेंगी दिशा वकानी? असित मोदी बोले- ऐसा चमत्कार...

2 JAN

Credit: Instagram

''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' में पिछले 6 सालों से दयाबेन नजर नहीं आई है. दिशा वकानी 2018 में मैटरनिटी लीव लेकर गई थीं. तबसे नहीं लौटीं.

होगी दिशा वकानी की वापसी?

बीते सालों में दिशा 2 बच्चों की मां बन चुकी हैं. ऐसे में उनका कॉमेडी शो में लौटना मुश्किल लगता है. हालांकि प्रोड्यूसर असित मोदी को अभी भी दिशा के लौटने की आस है.

एक इंटरव्यू में असित मोदी ने बताया कि उनकी वजह से शो में दयाबेन की वापसी में देरी हो रही है. आइकॉनिक किरदार का शो में लौटना बेहद जरूरी है.

वो कहते हैं- मैं भी दयाबेन को मिस करता हूं. कभी कभी हालात ऐसे होते हैं कि चीजें होती हैं, फिर रुक जाती हैं. कई बार कहानी लंबी हो जाती है. कभी बड़ी घटनाएं हो जाती हैं.

2024 में चुनाव थे, IPL था फिर वर्ल़्ड कप के मैच थे. बारिश का मौसम था. कुछ ना कुछ कारणों से शो में दयाबेन की वापसी में देरी हो जाती है.

असित मोदी ने माना कि वो दिशा वकानी को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें लगता है दिशा वापस नहीं आ पाएंगी. उनके दो बच्चे हैं.

वो कहते हैं- दिशा मेरी बहन जैसी है. आज भी मेरा उनकी फैमिली संग करीबी रिश्ता है. दिशा ने मुझे राखी बांधी है. उनके पिता और भाई फैमिली की तरह हैं.

हमने 17 साल साथ काम किया है. वो मेरी एक्सटेंडेड फैमिली बन गए हैं. उनका शो में लौटना मुश्किल लगता है. उनपर दो बच्चों, घर की जिम्मेदारी है.

लेकिन मैं आशावादी हूं, क्या पता कभी ऐसा कोई चमत्कार हो, दिशा शो में लौट आएं, अगर वो आएंगी तो अच्छी बात होगी, नहीं तो हमें दूसरी दयाबेन लानी होगी.