4 Oct 2024
Report- Sana Farzeen
पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा वकानी उर्फ दयाबेन के टीवी पर लौटने की चर्चाएं मार्केट में तेज हो रही थीं. कहा जा रहा था कि दिशा को रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का ऑफर मिला है.
सिर्फ इतना ही नहीं, उन्हें 65 करोड़ रुपये फीस ऑफर की जा रही है. रिपोर्ट्स में फिर कहा गया कि दिशा ने ये ऑफर ठुकरा दिया है, लेकिन इंडिया टुडे को सूत्रों से पता चला है कि दिशा को ऐसा कोई ऑफर दिया ही नहीं गया.
सूत्र ने कहा- ये फिगर एक रैंडम कोटेशन है. रियलिटी शो का पूरा बजट भी अगर देखा जाए तो वो भी 65 करोड़ नहीं है तो फिर दिशा को हम क्या ही ऑफर करेंगे, इतनी मोटी रकम.
"इतना मोटा अमाउंट किसी को ऑफर कोई कैसे ही ऑफर कर सकता है. ये अनरियल है और ऐसी खबरें सिर्फ फैलाने के लिए उड़ाई गई थीं."
"हर सीजन में कोई भी कंटेस्टेंट एक फिक्स्ड अमाउंट नहीं लेता है. हालांकि, एक साइनिंग अमाउंट दिया जाता है."
"फिर हर हफ्ते के हिसाब से उसे ऊपर नीचे भी किया जाता है. कंटेस्टेंट कितने हफ्ते घर में टिका ये भी देखा जाता है."
"मान लो अगर दिशा को ये रकम ऑफर हुई भी और वो दो हफ्तों में एलीमिनेट हो गईं तो आप 65 करोड़ रुपयों को कैसे जस्टिफाई करोगे?"
"अगर दिशा फिनाले तक पहुंच भी गईं तो भी हर हफ्ते के वो 4 करोड़ कैसे ले सकती हैं या हम दे सकते हैं. ये मुमकिन नहीं है."
बता दें कि फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि दिशा स्क्रीन पर वापसी करें, लेकिन ये कब होता है कोई आइडिया नहीं.