10 July 2024
Credit: Instagram
दिव्या अग्रवाल टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. दिव्या प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं.
एक बार फिर एक्ट्रेस का नाम गलत वजहों से सुर्खियों में है. रफीक मर्चेंट नाम के ब्रोकर ने एक्ट्रेस पर धोखाधड़ी का इल्जाम लगाया है.
रफीक ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- दिव्या अग्रवाल प्लीज मेरी ब्रोकरेज दे दो. मेरा एक पर्सेंट, मेरा हक मुझे अदा कर दो.
'मैंने आपका फ्लैट बेचकर दिया. आप राजी-खुशी से मीटिंग में आए. आप राजी-खुशी से रजिस्ट्रेशन में आए. उसके बाद आपने फोन उठाना बंद कर दिया. नंबर ब्लॉक कर दिया.'
'प्लीज ऐसे क्यों कर रहे हो. अपूर्वा पडगांवकर आप जाने-माने बिजनेसमैन हैं, सेलिब्रिटी हैं. आप ऐसा क्यों कर रहे हो, हमारे हक को क्यों दबा रहे हो.'
'आप कहीं भी मारो, लेकिन हमारे पेट पर लात मत मारो. आपने बोला कि जब हमने खरीदा और बेचा, तो हमें कोई फायदा नहीं हुआ. नुकसान हुआ. तो हम क्या करें.'
'आपको जब खरीदना था, तो हमने दिलवा दिया. आपको बेचना था, तो हमने बिकवा दिया, इस दौरान हमने आपका घर रेंट पर चढ़वा दिया था.'
'इतने बड़े सेलिब्रिटी होकर आप ऐसा कैसे कर सकते हो. प्लीज हमारा ब्रोकरेज हमें दे दें.' ब्रोकर के दावे पर अब तक दिव्या या अपूर्वा में से किसी ने जवाब नहीं दिया है.