शादी के बाद कितनी बदल गई जिंदगी, दिव्या अग्रवाल बोलीं- पहले जैसा है सब, शायद...

24 May 2024

Credit: Divya Agarwal

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' की पहली विजेता बनीं दिव्या अग्रवाल शादी के बाद खुश नहीं, बहुत बहुत खुश हैं. हाल ही में पति अपूर्वा पड्गांवकर संग इन्हें एक रेस्त्रां लॉन्च पर स्पॉट किया गया.

शादी के बाद नहीं बदली जिंदगी

दिव्या की शादी को 3 महीने हो गए हैं. एक्ट्रेस ने घर के टेरेस पर बॉयफ्रेंड अपूर्वा संग सात फेरे लिए थे. सोशल मीडिया पर भी इस दौरान की तमाम तस्वीरें वायरल हुई थीं.

दिव्या ने कुछ साल अपूर्वा को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था. रेस्त्रां लॉन्च इवेंट पर दिव्या से पैपराजी ने पूछा कि शादी के बाद आपको कैसा लग रहा है.

इसपर दिव्या ने जवाब में कहा- शादी के बाद मुझे बिल्कुल वैसा ही लग रहा है, जैसा मुझे पहले लगता था. शायद और भी बहुत अच्छा लग रहा है. 

पास में खड़े अपूर्वा, दिव्या को निहारते दिखे और पैपराजी को पोज दिए. आउटफिट की बात करें तो दिव्या ने वन ऑफ शोल्डर बॉडी फिटेड गाउन पहना था. 

गाउन पर डिजिटल प्रिंट बना था. वहीं, अपूर्वा ने ब्लू डेनिम्स और ब्लू सिल्क शर्ट पहनी थी, जिसपर व्हाइट डॉट्स थे. ग्लासेस के साथ लुक कम्प्लीट किया हुआ था. 

बता दें कि दिव्या हाल ही में पति संग भूटान होकर आई हैं. ये दोनों का हनीमून था जो उन्होंने शादी के 3 महीने बाद एन्जॉय किया.