हनीमून से लौटकर एक्ट्रेस दिव्या ने हटाई वेड‍िंग फोटोज, टूटने वाला है रिश्ता? फैन्स परेशान

27 May 2024

Credit: Social Media

OMG! क्या दिव्या अग्रवाल और अपूर्वा पडगांवकर की शादी में दरार आ गई है? इस सवाल का जवाब एक्ट्रेस के सभी फैंस जानने के लिए बेकरार हैं. 

क्या खतरे में है दिव्या की शादी?

दरअसल, 3 महीने पहले फरवरी में दिव्या अग्रवाल ने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड अपूर्वा पडगांवकर संग ग्रैंड वेडिंग की थी.

दिव्या और अपूर्वा की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था. बीते दिनों न्यूली मैरिड कपल भूटान में हनीमून एन्जॉय करता हुआ भी दिखा. 

हनीमून से दिव्या और अपूर्वा दोनों ने कई रोमांटिक पोस्ट शेयर किए थे. लेकिन हनीमून से लौटने के चंद दिनों बाद ही दिव्या ने अपनी शादी की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं.

इतना ही नहीं दिव्या ने डेटिंग के दौरान अपूर्वा संग जो रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं, उन्होंने वो भी डिलीट कर दी हैं. 

एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर अब सिर्फ उन्हीं के फोटोज हैं. दिव्या की प्रोफाइल में पति की एक भी तस्वीर दिखाई नहीं दे रही है.

ऐसे में फैंस काफी हैरान परेशान हो गए हैं. कई यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या दिव्या शादी के 3 महीने बाद ही पति से तलाक ले रही हैं?

जबकि कईयों का मानना है कि ये PR स्टंट भी हो सकता है. अब सच्चाई क्या है ये तो दिव्या या उनके पति अपूर्वा ही बता सकते हैं. 

दिव्या अग्रवाल की बात करें तो एक समय पर वो वरुण सूद संग रिश्ते में थीं. लेकिन फिर ब्रेकअप का ऐलान करके उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया था. 

ब्रेकअप के बाद दिव्या ने अपूर्वा से 20 फरवरी 2024 को शादी रचाई और 3 महीने बाद ही एक्ट्रेस की तलाक की चर्चा होने लगी है. वैसे आपको क्या लगता है?

बता दें, कोरियोग्राफर और मॉडल दिव्या अग्रवाल ‘Bigg boss OTT सीजन 1’ की विनर रही हैं. वहीं, उनके हसबैंड अपूर्व पड़गांवकर मुंबई में कई रेस्त्रां के मालिक हैं.