शादी के तीन महीने बाद एक्ट्रेस ने हटाई वेडिंग फोटोज, घरवाले हुए परेशान, बोली- मैं तलाक...

30 May 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल की तीन महीने पहले ही बिजनेसमैन अपूर्वा पडगांवकर से शादी हुई थी.

दिव्या ने क्यों हटाई वेडिंग फोटोज?

27 मई को उनके इंस्टाग्राम से शादी की तस्वीरें गायब दिखीं, तो लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि इनका तलाक हो रहा है.

हालांकि, कुछ ही घंटों बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ये क्लीयर कर दिया था कि उनकी शादीशुदा जिंदगी एकदम ठीक चल रही है. ना तो उनका तलाक हो रहा है और ना ही वो प्रेग्नेंट हैं. 

वहीं अब दिव्या ने HT को दिये इंटरव्यू में तलाक की अफवाहों पर बात की. उन्होंने कहा- अब मेरी शादी हो गई है. मेरी जिंदगी का एक हिस्सा वाकई बहुत अच्छा चल रहा है.

'हमारी शादी का चार मिनट का वीडियो एडिट हो रहा है. मैं सोच ही रही थी इसे कब अपलोड करूं.' उन्होंने आगे कहा कि 'वेडिंग फोटोज डिलीट करना प्रोफेशनल डिसीजन था.'

'मैं आमतौर पर एक ऐसी लड़की हूं जिसे बहुत सफाई करना पसंद है और मुझे OCD की समस्या है. मैं अपनी प्रोफाइल को एक दूसरे व्यक्ति की नजर से देख रही थी.' 

'ऐसे में मुझे लगा नहीं कि मैं एक एक्टर हूं. इसलिये मैंने अपनी 2500 पोस्ट डिलीट कर दी. ये सब मेरे ब्रांड शूट, दोस्तों, परिवार, शादी और बाकी सब चीजों से जुड़ा हुआ था.' 

'मुझे इतना सब डिलीट करने में पांच घंटे लग गये. मैंने अपना मिडिल नेम भी हटा दिया, जो मेरे पापा और मां के नाम का कॉम्बिनेशन था. मैंने अपना नाम सिर्फ दिव्या अग्रवाल ही रखा.'

'मैं चाहती थी कि लोग सिर्फ मुझे एक्ट्रेस के तौर पर देखें. जब मैंने सारी पोस्ट डिलीट कीं, तो मुझे मेरा अकाउंट देखकर अच्छा लगा.' 

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने ये सब बिना किसी शोर-शराबे के किया, लेकिन एक रेडिट यूजर ने इसे नोटिस किया और खबर सोशल मीडिया पर फैल गई.

'मैं इस पर कोई सफाई नहीं देती, लेकिन मेरी बुआ, चाची, चाचा और दोस्त सब लोग मुझे इस पर सवाल कर रहे थे. तभी मुझे सफाई देनी पड़ी.' 

'शादी से पहले मैंने एक ब्रांड शूट किया था. पर शादी के बाद उनका कॉल आया और कहा कि अब आपकी शादी हो गई है. इसलिये आप ये शूट नहीं कर सकतीं.' 

'तब अपूर्वा ने मुझे सलाह दी कि मैं वेडिंग पिक्चर डिलीट कर दूं. ताकि मेरी पहचान सिर्फ शादी और रिलेशनशिप तक ना रह जाए.'