28 May 2024
Credit: Social Media
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ट्रेंड्स आते-जाते रहते हैं. लेकिन अब इंडस्ट्री में सेलेब्स के बीच एक नया ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है और वो है वेडिंग फोटोज हटाने का.
जी हां, सेलेब्स के बीच वेडिंग फोटोज डिलीट करने का एक नया ट्रेंड चल रहा है. कोई पब्लिसिटी के लिए तो कोई अपने प्रोजेक्ट को प्रमोट करने के लिए अपनी शादी की तस्वीरों को ही हटा रहा है.
हाल ही में एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल ने शादी के 3 महीने बाद ही अपनी सारी वेडिंग फोटोज डिलीट करके हर किसी को चौंका दिया है.
दिव्या ने बाद में एक पोस्ट शेयर करके बताया कि वो चाहती हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ की नहीं, बल्कि उनके काम की चर्चा होनी चाहिए. इसलिए उन्होंने वेडिंग फोटोज समेत 2500 तस्वीरें डिलीट कर दीं.
दिव्या से पहले दलजीत कौर ने भी पति निखिल पटेल संग अपनी सभी वेडिंग फोटोज डिलीट करके फैंस को चौंका दिया था.
इस लिस्ट में सिर्फ टीवी स्टार्स ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं. मई महीने की शुरुआत में जब रणवीर सिंह ने लेडी लव दीपिका पादुकोण संग वेडिंग फोटोज डिलीट कीं, तो फैंस की सांसे तेज हो गई थीं.
फैंस परेशान हो गए कि आखिर कपल के बीच ऐसा क्या हो गया कि रणवीर को वेडिंग फोटोज डिलीट करनी पड़ीं. हालांकि, बाद में एक्टर की टीम ने बयान जारी करके सच बताया था.
टीम ने कहा था कि रणवीर ने 2023 से पहले की सभी पोस्ट हाइड कर दी हैं. ऐसे में उनकी शादी की तस्वीरें भी हट गई हैं.
रणवीर सिंह से पहले दीपिका पादुकोण ने भी दिसंबर 2020 में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शुरुआत से लेकर 2020 के लास्ट तक की सभी फोटोज डिलीट कर दी थीं.
एक्ट्रेस ने कहा था कि 2021 के साथ वो जिंदगी की नई शुरुआत करना चाहती हैं और पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहतीं.
टॉलीवुड एक्ट्रेस स्वाति रेड्डी ने भी पिछले साल पति संग अपनी शादी की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं, जिसके बाद उनकी तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया था.