शादी के 5 महीने बाद दूसरे हनीमून पर एक्ट्रेस, पति संग बिता रही रोमांटिक पल, बोली- खुश हूं...

31 July 2024

Credit: Social Media

टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल इन दिनों लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. दिव्या ने फरवरी 2024 में बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग शादी रचाई थी.

हनीमून पर दिव्या

शादी के बाद दिव्या पति संग खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. हाल ही में वो अफ्रीका में पति संग दूसरा हनीमून एन्जॉय करती नजर आईं. 

अब ईटाइम्स संग बातचीत में दिव्या ने अपना हनीमून एक्सपीरियंस शेयर किया है. दिव्या ने कहा- वाइल्डलाइफ के आसपास रहना हमेशा से हमारा सपना था. 

तंजानिया में दुनिया की सबसे शानदार सफारी का एक्सपीरियंस होता है. इसलिए हमने ये जगह चुनी. इसी के साथ हम दोनों को बिजी शेड्यूल से ब्रेक भी चाहिए था. 

दिव्या ने ये भी बताया कि उन्होंने वेकेशन प्लान करने में इतनी देरी क्यों की? एक्ट्रेस बोलीं- शादी के बाद बड़ी ट्रिप पर जाने से पहले हम दोनों हमारे घर और करियर को संवारने पर फोकस करना चाहते थे.

 इसके अलावा हमारा वर्क शेड्यूल भी काफी बिजी चल रहा था. लेकिन जब सही वक्त आया तो हम निकल गए. 

दिव्या ने आगे कहा कि उनके लिए ये वक्त काफी मैजिकल रहा है. उनके लिए एडवेंचर के साथ रिलैक्सेशन का कॉम्बिनेशन काफी परफेक्ट था.

बता दें कि पहले हनीमून के लिए दिव्या भूटान गई थीं. शादी के बाद वो पति संग हर लम्हे को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं.