28 JULY 2024
Credit: Social Media
हर बार की तरह एक बार फिर हम आपके लिए हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर आ गए हैं. आइए देखते हैं इस बार किन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई.
कपूर खानदान की लाडली राहा कपूर को आज उनके पापा रणबीर कपूर संग स्पॉट किया गया. नन्ही राहा ने पैप्स को कई पोज दिए. फैंस उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो गए.
मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम निक्की तंबोली की फेमस सिंगर मीका सिंह संग रोमांटिक तस्वीरें खूब वायरल हुईं.
फोटो में निक्की सिंगर की गोद में बैठकर किलर पोज देती दिखीं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस की नजरें टिकी रह गईं.
सोनाक्षी सिन्हा ने बीते दिनों अपनी बेचलरेट पार्टी का नया लुक फैंस संग शेयर किया. फोटोज में एक्ट्रेस आइवरी अनारकली सूट में दिखीं, जिसके साथ उन्होंने पिंक और बांधनी दुपट्टा कैरी किया.
रॉयल देसी लुक में सोनाक्षी की तस्वीरें धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हुईं.
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल शादी के 5 महीने बाद पति संग दूसरा हनीमून एन्जॉय करती दिखीं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई.
शादी का 1 महीना पूरे होने पर सोनाक्षी ने बीते दिनों पति संग हनीमून की कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं. फोटोज में न्यूलीमैरिड कपल का रोमांस देखने लायक है.