PR स्टंट है दिव्या का वेडिंग फोटोज हटाना? बोलीं- तलाक-प्रेग्नेंसी पर नहीं फिल्म पर करो बात

28 May 2024

Credit: Social Media

एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी की विनर रहीं दिव्या अग्रवाल इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.

दिव्या ने बताया सच

दरअसल, दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की सभी फोटोज डिलीट कर दी हैं. एक्ट्रेस ने पति अपूर्वा पडगांवकर संग डेटिंग टाइम की रोमांटिक फोटोज को भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से हटा दिया है. 

शादी के 3 महीने बाद वेडिंग फोटोज को डिलीट करने पर दिव्या के फैंस के बीच खलबली मच गई. ऐसी चर्चा होने लगी कि दिव्या और अपूर्वा की शादी में दरार आ गई है. 

कईयों ने ये भी कहा कि दिव्या का तलाक हो रहा है. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इन सभी अफवाहों पर रिएक्ट किया है और शादी की तस्वीरें डिलीट करने की असल वजह बताई है.

दिव्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है- मैंने कोई शोर नहीं मचाया. कोई कमेंट नहीं किया. 

मैंने 2500 पोस्ट्स डिलीट किए हैं, लेकिन मीडिया ने सिर्फ मेरी शादी की तस्वीरें ना दिखने पर ही रिएक्ट किया है.

ये बहुत फनी है कि लोग मुझे कैसे देखते हैं और मुझसे कैसी उम्मीद करते हैं. लेकिन मैंने हमेशा वही किया, जिसकी लोगों ने मुझसे कभी उम्मीद नहीं की थी. 

दिव्या ने आगे लिखा- वो लोग अब मुझसे बच्चे या तलाक की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन इनमें से कुछ भी नहीं हो रहा है.

मैं चाहती हूं कि मेरी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जो मेरा पहला पिन पोस्ट है, अब से लोग सिर्फ उसी के बारे में ही बातें करें. हर कहानी का अंत सुखद होता है. भगवान की कृपा से मेरे पति मेरे बराबर में शान से सो रहे हैं और खर्राटे ले रहे हैं. 

दिव्या ने इतना तो साफ कर दिया है कि उनकी शादीशुदा लाइफ अच्छी चल रही है और वो पति से तलाक नहीं ले रही हैं, जिसके बाद उनके फैंस ने भी राहत की सांस ली है.

बता दें कि दिव्या ने अपना करियर एमटीवी स्प्लिट्सविला से शुरू किया था. वो 'एस ऑफ स्पेस' की विनर भी रहीं. उन्होंने बिग बॉस ओटीटी का खिताब भी जीता. वहीं, उनके पति अपूर्वा एक बिजनेसमैन हैं.