हनीमून से मायके लौटीं दिव्या? शादी में अनबन की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- जिंदगी आजकल...

27 MAY 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 1 विनर दिव्या अग्रवाल की शादी को अभी तीन ही महीने हुए थे कि अनबन की खबरें आने लगी हैं

शादी को हुए तीन महीने

एक्ट्रेस ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने सीधे सीधे तो कुछ नहीं कहा लेकिन इशारा करते हुए बहुत कुछ कह दिया है. 

दिव्या ने अपने घर पर लगे नींबू के पौधे की वीडियो शेयर की और लिखा- मेरी जिंदगी आजकल मुझे बहुत खट्टे से अनुभव दे रही है. 

इसके बाद दिव्या ने अपनी लिफ्ट में ली हुई सेल्फी शेयर की और ब्रेक लेने की बात करती दिखीं. 

तीसरी स्टोरी अपडेट में लिखा- हां मैं सबकी बातें अच्छे से सुनती हूं, पर इतनी गर्मी में तू चुप रह भाई. 

दिव्या पति अपूर्व के साथ हनीमून पर गई थीं, माना जा रहा है कि इसके बाद वो मायके लौट आई हैं. 

अलगाव की खबरों ने तब तूल पकड़ा जब दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम से शादी की सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया. 

दिव्या की शादी इसी साल 20 फरवरी को हुई थी. लंबे समय से एक्ट्रेस बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर को डेट कर रही थीं. 

दिव्या की शादी के तुरंत बाद उनकी प्रेग्नेंसी की भी अफवाह उड़ी थी. इसे उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया था.