11 SEPT
Credit: Instagram
जबसे टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल की शादी हुई है, तभी से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलें छाई हुई हैं.
अब टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने बेबी प्लानिंग नहीं की है. बच्चे को लेकर फिलहाल वो सोच नहीं रहे हैं.
एक्ट्रेस ने कहा- अभी कोई बच्चा नहीं हो रहा है. ना ही आगे भी हमने बच्चा करने के बारे में कोई प्लानिंग की है.
लोग सोचते हैं शादी हुई है तो बच्चा कर लो. लेकिन किसी को इस दुनिया में लाना, उसे वो सब सिखाना, दुनिया से स्ट्रगल करवाना, क्योंकि स्ट्रगल तो है ही.
इसे फर्क नहीं पड़ता आप कितने भी अमीर हो. बच्चे को अकेले अपनी जंग लड़नी होती है. ये सारे विचार हम दोनों को इमोशनल कर देते हैं.
इसलिए हमने सोचा है लोगों के कहने पर बच्चा नहीं करेंगे, क्योंकि सबको खेलना है उससे, हम बच्चे को खिलौना नहीं समझते.
अगर आप किसी को दुनिया में लेकर आ रहे हो तो वो प्लान्ड तरीका होना चाहिए. इसलिए अभी तो बच्चे की प्लानिंग बिल्कुल नहीं है.
दिव्या ने 20 फरवरी 2024 को बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर से शादी की थी. दोनों हैप्पली मैरिड हैं. अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं.