Top News: शादी के बाद दिखा एक्ट्रेस का बेबी बंप! टी-सीरीज के मालिक की टूटेगी शादी?

24 FEB 2024

Credit: Instagram

जानें इस वीक एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. रकुल प्रीत ने 21 फरवरी को जैकी भगनानी से शादी की. दोनों की गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

किंग खान के करीबी दोस्त विवेक वासवानी ने शाहरुख-प्रियंका की डेटिंग का सच बताया है. उनके मुताबिक अफेयर की खबरें बस अफवाह हैं.

शैतान फिल्म का ट्रेलर देख फैंस के रोंगटे खड़े हुए. वशीकरण पर बेस्ड मूवी में माधवन शैतान बने हैं. मूवी 8 मार्च को रिलीज होगी.

दिव्या अग्रवाल ने अपूर्व से शादी की. उनकी वेडिंग का एक वीडियो सामने आया. इसमें दिव्या के बेबी बंप को देख लोग हैरान हुए. दिव्या के प्रेग्नेंट होने की अटकलें हैं.

बोनी कपूर ने 68 की उम्र में हेयर ट्रांसप्लांट कराया है. उनका नया लुक देख फैंस खुश हो रहे हैं.

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और पत्नी दिव्या खोसला के तलाक की खबरें आईं. हालांकि ये न्यूज सच नहीं है. दोनों अलग नहीं हो रहे हैं.

अनुष्का शर्मा दोबारा मां बनी हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. 15 फरवरी को उनकी डिलीवरी हुई. बेटे का नाम अकाय है.

एक्टर ऋतुराज का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हुआ. वो 59 साल के थे. कई मूवीज और शोज में उन्होंने काम किया था.

वरुण धवन पापा बनने वाले हैं. पत्नी के बेबी बंप को किस करते हुए एक्टर ने फोटो शेयर की. दोनों को फैंस ने बधाई दी.

'दंगल' में आमिर की छोटी बेटी बनी सुहानी भटनागर का 17 फरवरी को निधन हुआ. गलत ट्रीटमेंट मिलने के कारण उनकी मौत हुई.