9 Nov 2024
Credit: Divya Agarwal
रियलिटी शो स्टार दिव्या अग्रवाल ने बॉयफ्रेंड अपूर्वा पड्गांवकर से इसी साल फरवरी में शादी रचाई थी. दोनों ने दिव्या के टेरेस पर सात फेरे लिए थे.
शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे. कुछ समय पहले दिव्या ने इंस्टाग्राम से अपनी शादी की सारी फोटोज डिलीट कर दी थीं.
इसके बाद से ही दिव्या और अपूर्वा के तलाक की कबरें तेज होने लगीं. हालांकि, बीच में दिव्या ने क्लियर किया कि उन्होंने कुछ भी डिलीट नहीं किया है, बल्कि सारी फोटोज को आर्काइव किया है.
हाल ही में एक पॉडकास्ट में दिव्या ने बताया कि लोगों की दिक्त ये है कि जब भी कोई सेलेब अपनी शादी की फोटोज डिलीट करता है तो उन्हें लगता है तलाक हो रहा है.
"ऐसा नहीं होता. मैंने अपनी सारी फोटोज आर्काइव इसलिए की क्योंकि मैं एक दिन अपनी प्रोफाइल देख रही थी और मुझे लगा कि मेकर्स को मुझे अपना काम दिखाना चाहिए."
"सोशल मीडिया को मैं पर्सनल लाइफ अपडेट्स के लिए कम और प्रोफेशनल के लिए ज्यादा इस्तेमाल करूं. इसलिए मैंने फोटोज को आर्काइव किया."
"मुझे खराब लगा जब लोगों ने तलाक की खबरें फैलानी शुरू कीं. गुस्सा मुझे बहुत आया, लेकिन फिर मैंने आराम से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर चीजों को क्लियर किया. मैं और अपूर्वा बहुत ज्यादा खुश हैं."