26 July 2024
Credit: Divya Agarwal
पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' की विजेता रह चुकी हैं. आजकल शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.
दिव्या, कुछ दिनों पहले ही पति अपूर्वा पड्गांवकर संग केन्या जंगल सफारी पर गई हैं. दोनों का ये शादी के 5 महीने बाद दूसरा हनीमून है.
सोशल मीडिया पर दिव्या और अपूर्वा दोनों ही इस वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. साथ ही जंगल सफारी पर कोजी और रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं.
दिव्या ने एक पोस्ट में बताया था कि वो पति के साथ न जाने कबसे जंगल सफारी पर जाना चाहती थीं. अब जाकर उन्हें मौका मिल पाया है.
फोटोज में देखा जा सकता है कि दोनों ही काफी रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं. केन्या के मसाई मारा में दोनों जंगल सफारी पर गए हुए हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिव्या आजकल कई ब्रैंड्स के साथ कोलैबोरेट करती नजर आ रही हैं. साथ ही कई ब्रैंड्स को वो एंडॉर्स भी करती दिखती हैं.
शादी के बाद से दिव्या स्क्रीन से गायब नजर आ रही हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वो फैन्स को डेली लाइफ के अपडेट्स देती रहती हैं.